मामूली विवाद में युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां एक युवक को मामूली विवाद के बाद धारदार चाकू से पेट में वार करके घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. यह घटना जुटमिल थाना क्षेत्र की है.मिली जानकारी के अनुसार, जुटमिल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए 29 वर्षीय महिला प्रार्थी ने बताया कि वह निगम कालोनी बजरंग पारा में रहती है. बीती रात उसने अपने मोहल्ले के ही एक युवक सोनू चौहान को घरेलू सामान लेने के लिए भेजा था. उसी समय मिटठुमुडा मोहल्ले का लोकेश चौहान आया और सोनू चौहान और लोकेश चौहान के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद लोकेश चौहान ने सोनू चौहान को अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और फिर पेट के बांए तरफ चाकू मारकर भाग गया.

चाकू के वार से घायल युवक जमीन पर गिरकर लहूलुहान हालत में तड़पने लगा, जिसे मोहल्ले वालों ने तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. बहरहाल, महिला की शिकायत पर जुटमिल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है.

VIEW MORE

Category News