7 महीने से था लापता, पुलिस ने परिवार से मिलाने में निभाई अहम भूमिका…


गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने झारखंड से 7 महीने से गुमशुदा एक लड़के को परिवार को सौंप दिया है. गुमशुदा हुए बेटे को वापिस पाकर परिवार भावुक हो गया और छत्तीसगढ़ पुलिस का धन्यवाद किया. दरअसल दो दिन पहले एसडीओपी बाजीलाल सिंह को नक्सल प्रभावित इलाका माममोरा ओढ़ कैंप की ओर संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने युवक को बुलाकर तस्दीक करवाई. जांच में पता चला कि छोटू मानसिक विकृत युवक है जो झारखंड से लापता था.

जानकारी के मुताबिक, झारखंड के धनबाद जिले के केंदुआडीह में रहने वाला युवक आकाश उर्फ छोटू सात महीने पहले अपने घर बिना बताए निकला था और फिर घर नहीं लौटा था. 1-2 दिन बीतने पर परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. मैनपुर एसडीओपी ने इस पूरे मामले की तस्दीक झारखंड पुलिस के माध्यम से कराया. परिजनों को इसकी सूचना दी और मैनपुर बुलाया. मैनपुर में छोटू के परिजन जब उससे मिले, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे.

VIEW MORE

Category News