हाथी ने धान खरीदी केंद्र में मचाया उत्पात, धान को कर गया चट, कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से खदेड़ा


रायगढ़. जिले के रायगढ़ वन मंडल में दंतेल हाथी का आतंक देखने को मिला है. ग्राम बंगुरसिया के धान खरीदी केंद्र में हाथी ने देर रात जमकर उत्पात मचाया है. मंडी में रखे धान को भी हाथी चट कर गया. जिससे गांव वालों में दहशत का माहौल है.बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे एक दंतैल हाथी ग्राम बंगुरसिया के धान खरीदी केंद्र में पहुंच गया. जहां पहले तो हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद मंडी में रखे धान को भी खा गया. मौके पर मंडी के कर्मचारियों और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को खरीदी केंद्र से खदेड़ा. इस पूरी घटना का लोगों ने वीडियो भी बनाया है.


VIEW MORE

Category News