हत्यारा ठेकेदार सुरेश हेलीकाप्टर से पहुंचा था दुल्हनिया लेने, सोने से लदे थे पति-पत्नी


रायपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Chandrakar) का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के यहां सैप्टिक टैंक में मिला था. इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्यारा ठेकेदार सुरेश चंद्राकर यही वो शख्स है, जो अपने लाइफ स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. उसने नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में सबसे महंगी शादी की थी. पत्नी की डिमांड को पूरा करने के लिए उसने किराए का हेलीकॉप्टर बुक किया था. इसकी चर्चा प्रदेशभर में थी.


2021 में हुई थी सुरेश और रेणु की शादी

बीजापुर में दिसंबर 2021 में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने रेणुका से शादी की थी. इस शादी में दूल्हे सुरेश चंद्राकर ने अपनी दुल्हनिया से वादा किया था कि वह उसकी शादी को यादगार बनाएगा. बताया जा रहा कि सुरेश और रेणुका की शादी में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. रेणुका ने सुरेश चंद्राकर से कहा था कि वह चाहती है कि उनकी विदाई यादगार होनी चाहिए. इसके बाद सुरेश ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया था.


पत्रकारों ने किया चक्काजाम, हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग

बता दें कि बीजापुर में तीन दिन से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Journalist Mukesh Chandrakar) की हत्या कर दी गई है. उनका शव शुक्रवार को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक में शव मिला था, जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर पंचनामा किया. मुकेश के शव पर कई गंभीर चोट के निशान मिले हैं. घटना के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में अपने साथी की हत्या को लेकर आक्रोश है. आज रायपुर, बस्तर समेत कई जिलों में पत्रकारों ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.

मुकेश ने सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को किया था उजागर

बता दें कि मुकेश ने कुछ दिन पहले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सड़क निर्माण पर खबर चलाई थी. उससे जुड़े भ्रष्टाचार की खबर उजागर की थी, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. 

VIEW MORE

Category News