पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी भागवत साहू को गिरफ्तार किया,12 लाख रुपये कैश समेत कीमती संपत्तियां जब्त


कवर्धा. कबीरधाम पुलिस ने सूदखोरी के आरोपी भागवत साहू को गिरफ्तार किया है. आरोपी कर्ज न चुकाने पर पीड़ितों की संपत्तियां गिरवी रख लेता था. पुलिस ने मामले में शिकायत के बाद आरोपी के पास से 12 लाख रुपए नगद, 92 ब्लैंक चेक (पीड़ितों के हस्ताक्षरित), 12 मोटरसाइकिल, 1 कार और 1 ट्रैक्टर जब्त किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी भागवत साहू कई सालों से लोगों को मोटे ब्याज पर कर्ज देकर उनके साथ आर्थिक शोषण करता था. कर्ज न चुकाने पर वह पीड़ितों की मोटरसाइकिल, कार, ट्रैक्टर और अन्य कीमती संपत्तियां जबरन गिरवी रखवाकर उनका विक्रय इकरारनामा करवा लेता था. इससे कई परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके थे. आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर के तहत धारा 308(2) BNS, धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम अंतर्गत कार्रवाई की गई.

आरोपी की संपत्तियों और अवैध दस्तावेजों को जब्त कर सूदखोरी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं. कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के अनुसार, पुलिस अभी जांच कर रही है आने वाले समय में और खुलासे हो सकते है. 

VIEW MORE

Category News