Sonu Nigam पर Somy Ali ने लगाया गंभीर आरोप, वीडियो शेयर कर कहा- मुझे ठग लिया


90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस सोमी अली (Somy Ali) काफी समय से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ वक्त पहले ही एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पर एक्ट्रेस ने अपनी भड़ास निकाली थी. वहीं, अब उन्होंने सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को लेकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. सोमी अली (Somy Ali) ने सोनू निगम (Sonu Nigam) पर खुद को मूर्ख बनाने के आरोप लगाए हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखकर सिंगर को टैग किया है.

3 साल पहले का है वाकया

सामने आए वीडियो में सोमी अली (Somy Ali) को कहते हुए देखा जा सकता है, ‘लगभग 3 साल पहले, हाल में भी, मुझे ठगा गया है. ये सीधी है इसका फायदा उठाना, ये सीधा इसका फायदा उठाओ, जैसी चीजों से हम सभी गुजर चुके हैं. कुछ साल पहले मैं एक टॉक शो में गई थी, यहां कुछ लोगों के इंटरव्यू लिए. मैं उन लोगों का नाम नहीं लूंगी. वो आदमी उस जो उस शो में था, वो बहुत समझदार लोगों की तरह बातें कर रहा था. मैं भी उससे बहुत इम्प्रेस हो गई. मुझे ऐसा लगा कि वो जो भी कह रहा है उसे अपनी जिंदगी में भी अमल करता होगा.’ 

लंदन में दिलाया था प्रोजेक्ट

सोमी अली (Somy Ali) ने आगे बताया, ‘मैंने उनके फायदे के लिए बाद में उन्हें लंदन में कुछ प्रोजेक्ट्स दिलाने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने मेरे मैसेजेस को इग्नोर कर दिया. मुझे तब थोड़ा अजीब लगा. मैंने वह शो में आने के लिए बहुत एक्साइटेड थे और पैसे भी नहीं लिए. हम उस टॉक शो में आने के लिए फीस अफोर्ड भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि वो एक छोटा सा शो था. हालांकि, बाद में मुझे समझ आया कि वो मेरे शो में किसी को सिर्फ ये दिखाने के लिए आए थे कि वो उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के साथ काम करके आए हैं. जब उन्होंने मेरे किसी मैसेज का जवाब नहीं दिया तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे ठग लिया गया है. ये व्यक्ति पूरी तरह से गायब हो चुके हैं. मैं आपको ये सब इसलिए बता रही हूं कि आपको भी आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है. जब भी ऐसा कोई शख्स आपको मिले तो उन्हें अपनी जिंदगी से निकाल कर तुरंत बाहर कर दें.’ 

सोनू निगम को किया टैग

सोमी अली (Somy Ali) ने इस वीडियो के साथ सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ये शख्स वीडियो बनाता है कि लोगों ने इनके साथ कितना गलत किया. मैं इनकी बहुत इज्जत करती थी, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया. मेरा फायदा उठाने वाला ये शख्स सोनू निगम है. सावधान रहिए. ये वीडियो बनाकर कहते हैं कि लोगों ने उनका कितना इस्तेमाल किया है. मुझे अब भी उनके गाने पसंद हैं, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि वो गटर के लेवल तक गिर जाएंगे.’ हालांकि, इन आरोपों पर सोनू निगम (Sonu Nigam) की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

VIEW MORE

Category News