Taapsee Pannu के पति ने डेनमार्क में खरीदा घर, विदेश में होगा एक्ट्रेस का 'गृह प्रवेश'


बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ (Phir Aayi Haseen Dillruba) की रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट ‘हसीन दिलरुबा’ 2021 में रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया गया था. ये फिल्म में रानी और रिशु की थ्रिलिंग लव स्टोरी पर बनी थी. फिल्म के दूसरे पार्ट में कास्टिंग को लेकर एक बदलाव किया गया है. सीक्वल में हर्षवर्धन की जगह सनी कौशल (Sunny Kaushal) नजर आएंगे.

अपने एक इंटरव्यू के दौरान, तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने खुलासा किया कि उनका ‘गृह प्रवेश’ डेनमार्क वाले घर में होगा. एक्ट्रेस ने मार्च 2024 में एक प्राइवेट फंक्शन्स में मैथियास के साथ शादी के बंधन में बंधी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पति ओलंपिक 2024 के बाद अपना ज्यादातर समय डेनमार्क में बिताने की प्लानिंग बना रहे हैं. एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने कहा कि वह डेनमार्क में गर्मियां बिताने की कोशिश करेंगी क्योंकि उनका मानना ​​है कि गर्मी और बरसात के मौसम में भारत में शूटिंग करना मुश्किल हो जाता है. 


तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा- “हमने डेनमार्क में एक घर ले लिया है. हम दोनों तरफ आते-जाते रहेंगे और हम दोनों एक ही जगह पर लंबे समय तक नहीं रह सकते क्योंकि वह एक खिलाड़ी है और मैं एक एक्टर हूं, हमने कभी भी महीनों-महीनों का समय एक साथ एक ही जगह पर नहीं बिताया है.” ऐसे में अब वह इंडिया और विदेश दोनों में रहेंगी. 

वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अपनी हिट फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की दूसरी इंस्टालमेंट में दिखाई देंगी, जिसमें वह विक्रांत मैसी, जिमी शेरगिल और सनी कौशल के साथ स्क्रीन शेय करेंगी. यह फिल्म 9 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. इसके अलावा, तापसी के पास अक्षय कुमार, एमी विर्क, फरदीन खान और वाणी कपूर के साथ ‘खेल खेल में’ भी है. यह फिल्म 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

VIEW MORE

Category News