किसानों की समस्याओं,अमानक खाद, बिजली कटौती को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदर्शन



गौरेला/पेंड्रा. मिट्टी मुरुम मिला अमानक खाद वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर जबरन बेच कर किसानों को परेशान कर रही है! भूपेश बघेल के योजना नरवा गुरुवा घुरूवा बाड़ी पूरी तरह केवल भ्रष्टाचार के लिए ही है, छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ छल किया जा रहा है उक्त उद्गार छत्तीसगढ़ के पूर्व केविनेट मंत्री मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने भाजपा किसान मोर्चा द्वारा  किसानों की समस्याओं को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में गौरेला में कही! भाजपा किसान मोर्चा जीपीएम के द्वारा किसानों को जबरन अमानक खाद बेचने, अघोषित विधुत कटौती एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को गौरेला के तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन ,कलेक्टर कार्यालय घेराव सहित ज्ञापन देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा! भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सिंह राठौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को महेंद्र शुक्ला, मुकेश दुबे, महेंद्र सोनी सहित स्थानीय नेताओं ने धरना कार्यक्रम को सम्बोधित किया! किसानों की समस्याओं को लेकर धरना में तहसील परिसर में एकत्रीकरण एवं उद्बोधन के बाद सभी कलेक्टर कार्यालय के तरफ कूच किये जिसे पावर हाउस के पास पुलिस बल के द्वारा रोक दिया गया ने नोकझोंक हुई और नेताओं द्वारा अमानक खाद को अधिकारियों के समझ बापस कर ज्ञापन सौंपा गया!

VIEW MORE

Category News