'Bhool Bhulaiyaa 3' ने किया कमाल, Kartik Aaryan की फिल्म ने बनाया साल 2024 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड


एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का फैंस बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज होने में अभी लगभग एक महिना है, लेकिन फिल्म ने सोशल मीडिया पर बवाच मचाकर रखा है. वहीं रिलीज होने से पहले ही ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही मोस्ट एंटीसिपेटेड इंडियन मूवी (Most Anticipated Indian Movie) बन गई है.

IMDb ने दिया तमगा

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) के बज पर अब IMDb ने भी मुहर लग गई है. ये फिल्म साल 2024 की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवी बन गई है. रिलीज से पहले ही फिल्म को मिली इस अचीवमेंट की एक्साइटमेंट कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने फैंस के साथ शेयर किया है. एक्टर ने कुछ घंटे पहले ही फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी है. 

हाथ में मशाल लेकर दौड़े कार्तिक, चिल्लाती रहीं मंजूलिका

फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि – ‘IMDb मोस्ट एंटीसिपेटेड हिंदी मूवी ‘भूल भुलैया 3′ (Bhool Bhulaiyaa 3). रूहू बाबा वर्सेज मंजूलिका. आ रही है इस दीवाली पर.’ इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) रूह बाबा के लुक में हाथ में मशाल लेकर दौड़ते नजर आ रहे हैं जबकि मंजूलिका बैकग्राउंड में चिल्लाती नजर आ रही हैं.

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), विद्या बालन (Vidya Balan), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और तृप्ति डिमरी (Trupti Dimri) जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म में माधुरी और विद्या वालन का एक फेस ऑफ डांस हो सकता है.

VIEW MORE

Category News